बिहार में आया एक ताज़ा सर्वे नीतीश सरकार के लिए चेताने वाला है। सर्वे के अनुसार नीतीश सरकार के ख़िलाफ़ काफ़ी ज़्यादा एंटी इंकंबेंसी है। इसके अलावा विकास और रोजगार के मुद्दों पर भी महागठबंधन का पलड़ा भारी है। बिहार का मुख्यमंत्री आप किसे देखना चाहते हैं, इस सवाल के जवाब में भी तेजस्वी नीतीश से आगे हैं। 'वोट वाइब' ने यह सर्वे किया है।