लंबे जद्दोजहद, घात-प्रतिघात और मान-मन्नौवल के बाद विपक्षी दलों के महा गठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का एलान कर दिया है। तय फ़ॉर्मूले के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल अपनी 144 सीटों के कोटे से वीआईपी और झारखंड मुक्ति मोर्चे को कुछ सीटें देगा। इसके अलावा कांग्रेस को 70 सीटें दी गई हैं। सीपीआई एमएल को 19, सीपीआईएम को 4 और सीपीआई को 6 सीटें दी गई हैं।
बिहार : महा गठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा होंगे तेजस्वी, आरजेडी को 144 व कांग्रेस को 70 सीटें मिलीं
- बिहार
- |
- 3 Oct, 2020

राष्ट्रीय जनता दल अपनी 144 सीटों के कोटे से वीआईपी और झारखंड मुक्ति मोर्चे को कुछ सीटें देगा। इसके अलावा कांग्रेस को 70 सीटें दी गई हैं। सीपीआई एमएल को 19, सीपीआईएम को 6 और सीपीआई को 4 सीटें दी गई हैं।



























