'वोट वाइब' और 'एसएएस ग्रुप' के ताजा सर्वे में विपक्षी महागठबंधन को सत्तारूढ़ एनडीए पर मामूली बढ़त दिखाई दे रही है। क्या तेजस्वी यादव की 'हर घर नौकरी' गारंटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की '10 हजारी योजना' को पछाड़ दिया है? क्या इस बार बिहार की सियासत में कोई बड़ा उलटफेर होगा और तेजस्वी यादव सरकार बनाने में सफल होंगे? इन्हीं सवालों को लेकर ये सर्वे किए गए हैं।