बिहार विधानसभा चुनाव में गले की फांस बन चुके एलजेपी के मुखिया चिराग पासवान के ख़िलाफ़ नीतीश कुमार सख़्त से सख़्त कार्रवाई चाहते हैं। टिकट बंटवारे के दौरान भी नीतीश ने बीजेपी को चिराग पासवान के लिए सख़्त संदेश देने को मजबूर किया था। एलजेपी के टिकट पर लड़ने वाले कुछ नेताओं समेत 9 लोगों को बीजेपी ने अब नीतीश के दबाव में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें से एक वर्तमान विधायक, दो पूर्व विधायक भी शामिल हैं।