बिहार विधानसभा चुनाव में गले की फांस बन चुके एलजेपी के मुखिया चिराग पासवान के ख़िलाफ़ नीतीश कुमार सख़्त से सख़्त कार्रवाई चाहते हैं। टिकट बंटवारे के दौरान भी नीतीश ने बीजेपी को चिराग पासवान के लिए सख़्त संदेश देने को मजबूर किया था। एलजेपी के टिकट पर लड़ने वाले कुछ नेताओं समेत 9 लोगों को बीजेपी ने अब नीतीश के दबाव में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें से एक वर्तमान विधायक, दो पूर्व विधायक भी शामिल हैं।
बिहार: नीतीश के दबाव में बीजेपी ने की कार्रवाई, 9 बाग़ी नेता पार्टी से बाहर
- बिहार
- |
- 13 Oct, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव में गले की फांस बन चुके एलजेपी के मुखिया चिराग पासवान के ख़िलाफ़ नीतीश कुमार सख़्त से सख़्त कार्रवाई चाहते हैं।

बीजेपी हालांकि यह दम भरकर कह रही है कि नीतीश की पार्टी जेडीयू के साथ उसका गठबंधन अटूट है। वह यह भी कह रही है कि सीटें अगर बीजेपी की ज़्यादा आ जाती हैं तो भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। लेकिन राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा आम है कि चुनाव नतीजों में अगर बीजेपी और एलजेपी को इतनी सीटें मिल जाती हैं कि वे सरकार बना सकें, तो नीतीश को किनारे किया जा सकता है।