बिहार में साझी सरकार चलाने के बावजूद बीजेपी और जेडीयू बीच-बीच में एक-दूसरे को निशाने पर लेते रहते हैं और हमले भी करते रहते हैं, जो उनके तात्कालिक राजनीति हित ही नहीं, मतदाता जनाधार में अंतर के कारण भी है। लेकिन जब हमला और जवाबी हमला राज्य से बाहर और वह भी संसद में हो तो मामला अधिक गंभीर लगता है।
बीजेपी- जदयू लड़ाई संसद तक पहुँची, बीजेपी सांसद ने नीतीश सरकार को घेरा
- बिहार
- |
- 15 Dec, 2021
बिहार बीजेपी सांसद ने अपनी ही राज्य सरकार को संसद में क्यों घेरा? क्यों सड़क निर्माण में नाकामी को लेकर उठाए सवाल?

इस बार बीजेपी ने अपनी ही राज्य सरकार को संसद में घेरा है और तीखे सवाल उठाए हैं, गंभीर आरोप लगाए हैं।