बिहार में बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए वरना भारत इसलामिक देश बन जाएगा। बिहार के विधानसभा परिसर में पत्रकारों के इस सवाल पर कि एआईएमआईएम के एक विधायक ने मुसलमानों को जनसंख्या के आधार पर भागीदारी देने की मांग की है, इसके जवाब में हरि भूषण ठाकुर ने यह बात कही।