बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जब जेडीयू के सभी मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाई तो कयास लगाए जाने लगे कि क्या वह कोई बड़ा फ़ैसला लेने वाले हैं। ये कयास इसलिए भी लगाए जाने लगे क्योंकि नीतीश को जब कोई बड़ा क़दम उठाना होता है तो वो विधायकों के साथ विचार-विमर्श करते हैं। हालाँकि, इन कयासों के बीच ही ख़बर आई कि बैठक राज्यसभा उम्मीदवार के चयन को लेकर बुलाई गई और उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्यसभा सीट पर उम्मीदवार के चयन के लिए अधिकृत किया गया है।
नीतीश ने जेडीयू के मंत्रियों-विधायकों की बैठक क्यों बुलाई?
- बिहार
- |
- 20 May, 2022
बिहार में शुक्रवार को काफी राजनीतिक गहमागहमी रही। लालू यादव से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे गए तो नीतीश कुमार ने जेडीयू के मंत्रियों-विधायकों की बैठक बुला ली। तो सवाल है कि क्या नीतीश कुछ बड़ा फ़ैसला लेने वाले हैं?

तो क्या किसी बड़े फ़ैसले को लेकर कयास यूँ ही लगाए गए? जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बैठक की अध्यक्षता की और बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत सभी प्रमुख नेता मौजूद थे उससे संदेश यही गया कि कुछ बड़ा फ़ैसला होने वाला है। हालाँकि कहा गया कि बैठक राज्यसभा उम्मीदवार के चयन को लेकर बुलाई गई थी, लेकिन जिन हालात में यह बैठक हुई वह चर्चा का विषय बनी रही।