बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जब जेडीयू के सभी मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाई तो कयास लगाए जाने लगे कि क्या वह कोई बड़ा फ़ैसला लेने वाले हैं। ये कयास इसलिए भी लगाए जाने लगे क्योंकि नीतीश को जब कोई बड़ा क़दम उठाना होता है तो वो विधायकों के साथ विचार-विमर्श करते हैं। हालाँकि, इन कयासों के बीच ही ख़बर आई कि बैठक राज्यसभा उम्मीदवार के चयन को लेकर बुलाई गई और उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्यसभा सीट पर उम्मीदवार के चयन के लिए अधिकृत किया गया है।