बिहार में एक लंबे समय से यह कहा जाता रहा है कि बिहार के कथित डबल इंजन की सरकार को एक ही इंजन यानी भारतीय जनता पार्टी चला रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीछे धकेल दिया गया है। इस आरोप में यह भी जोड़ा जाता है कि दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी अपनी पार्टी के वैसे नेता जो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के नजदीक हैं, अपने हिसाब से चला रहे हैं।