चिराग पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री की मांग अनोखे तरीके से उठाई है। अपने पिता दिवंगत राम विलास पासवान की राजनीतिक विरासत से इस मांग को उन्होंने उठाया है। 2005 में राम विलास पासवान ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के सामने शर्त रखी थी कि अगर वे मुस्लिम मुख्यमंत्री की घोषणा करते हैं तो वे उनके साथ सरकार बनाएंगे अन्यथा आपके सहयोगी नहीं रहेंगे। चिराग पासवान आरजेडी में लालू प्रसाद की विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव को भी ललकार रहे हैं। तेजस्वी के सामने मुसलमान मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर बोलने की चुनौती है।