बिहार चुनाव 2025 के लिए तारीखें और पूरा चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है। इसके बाद जो सवाल आमतौर पर होता है कि किस इलाके में कितनी सीटें और किस तरह के समीकरण उसे प्रभावित करेंगे। इन समीकरणों और उठापटक को समझना आसान नहीं है। आज हम उत्तर बिहार की बात करते हैं जहां विधानसभा की 58% सीटें हैं।