बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र जमा किया। उनके हलफनामे में उम्र और शैक्षिक योग्यता को लेकर दर्ज विवरण ने राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा कर दिया है। हलफनामे में दो आपराधिक मामलों का उल्लेख होने से भी सवाल उठने लगे हैं।