इससे पहले मंगलवार को जारी बीजेपी की पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम थे, जो पार्टी की संतुलित रणनीति को उजागर करती है। इसमें अनुभवी विधायकों, सांसदों और नए चेहरों का मिश्रण है। प्रमुख नामों में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर से, विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया गया है। मंत्री नितिन नवीन बांकीपुर से, रेणु देवी बेतिया से चुनाव लड़ेंगी।
वरिष्ठ नेता राम कृपाल यादव दानापुर से, प्रेम कुमार गया से, तारकिशोर प्रसाद कटिहार से, मंगल पांडेय सिवान से और अलोक रंजन झा सहरसा से मैदान में होंगे। राज्य मंत्री नीतीश मिश्रा झंझारपुर से पुनः चुनाव लड़ेंगी, जबकि शूटर से राजनेता बनीं श्रेयसी सिंह जमुई से टिकट पा चुकी हैं।
सूची में कुछ अहम बदलाव भी हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को पटना साहिब से हटा दिया गया है और उनकी जगह रत्नेश कुशवाहा को टिकट दिया गया है। यह बदलाव पार्टी की आंतरिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत पुराने चेहरों को तरोताजा करने का प्रयास किया गया है।