• सुबह 9.53 पर रुझानों में एनडीए 161 और महागठबंधन 78 सीटों पर आगे है।
  • सुबह 9.30 बजे चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक रुझानों में बीजेपी 48 सीटों पर, जेडीयू 51 पर, आरजेडी 25 पर, चिराग पासवान की लोकजनशक्ति (रामविलास) 13, कांग्रेस 7 सीट, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा 3, विकासशील इंसान पार्टी 1 सीट, सीपीआईएम 1, सीपीआईएमएल 2, एआईएमआईएम 1 सीट पर आगे है। इसके अलावा अन्य 5 सीटौं पर आगे हैं। इस तरह आयोग ने कुल 54 सीटों का रुझान दिया है।
  • चुनाव आयोग के अनुसार, पंजाब के तरनतारन उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल, जम्मू कश्मीर की नगरोटा सीट पर बीजेपी, झारखंड में हेमंत सोरेन की जेएमएम, तेलंगाना में कांग्रेस, मिज़ोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट आगे चल रहे हैं। 

  • अलीनगर, गया टाउन, बगहा, अगियांव और लखीसराय उन सीटों में शामिल हैं जहां भाजपा आगे चल रही है।

  • रुझानों महुआ से तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं। वो तेजस्वी यादव के छोटे भाई हैं। तेज प्रताप ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से खड़े हुए हैं। 
  • रुझानों में सुबह 8.21 पर एनडीए 24 सीटों और महागठबंधन 13 सीटों पर आगे। पिछले चुनाव के मुकाबले एनडीए को 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है।
  • रुझानों में राघोपुर में तेजस्वी यादव आगे। एक सीट पर कांग्रेस भी आगे।
  • रुझानों में सुबह 8.18 पर एनडीए 15 और महागठबंधन 9 सीटों पर आगे। 
  • अली नगर से मैथिली ठाकुर आगे।
  • ताज़ा जानकारी के मुताबिक एनडीए 9 और महागठबंधन 5 सीटों पर आगे है। जनसुराज पार्टी भी दो सीटों पर आगे है। अभी पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं।
  • रुझानों में एनडीए चार सीट पर आगे है। 
  • बिहार की 243 सीटों के लिए मतगणना शुरू। रुझान थोड़ी देर में आने लगेंगे। 
  • वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए के जाने की भविष्यवाणी की है। गिनती शुरू होने से पहले ही वीआईपी पार्टी के प्रमुख और महागठबंधन गठबंधन के सदस्य मुकेश सहनी ने राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार के जाने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमने पूरे बिहार का दौरा किया है। हमने लोगों का मूड देखा है। यह स्पष्ट है कि हम (महागठबंधन) अच्छी संख्या के साथ सरकार बना रहे हैं। 18 तारीख को हम आपको आमंत्रित कर रहे हैं, और हमने यह भी चर्चा की है कि कहाँ और क्या तैयारियाँ की जाएँगी। "

पोस्टर ध्यान खींच रहे हैं

मतगणना से पहले एनडीए और आरजेडी ने अलग-अलग पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। दोनों पोस्टर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। आरजेडी के पोस्टर में तेजस्वी के बतौर सीएम आने को पेश किया गया है। आरजेडी के एक अन्य पोस्टर में अलविदा चाचा पोस्टर लगाया गया है यानी सीएम नीतीश कुमार की विदाई की बात कही गई है। एनडीए ने जो पोस्टर जारी किया है, उसमें नीतीश और पीएम मोदी की फोटो है।