राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को महागठबंधन में कलह की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि गठबंधन से जुड़े सभी सवालों के जवाब गुरुवार को मिल जाएँगे। उन्होंने पटना में पत्रकारों से कहा, "कोई विवाद नहीं है। गुरुवार को आपको सारे जवाब मिल जाएँगे।" उन्होंने आगे कहा कि चुनावी मौसम तेज़ होने के साथ ही विपक्षी दल एकजुट है।