बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री और भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने साफ कर दिया कि NDA के सीएम चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है। एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में प्रधान ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत स्पष्ट हैं। उन्होंने पहले ही कह दिया है कि हमारे यहां कोई कुर्सी खाली नहीं है। मौजूदा मुख्यमंत्री का नाम नीतीश कुमार है। भ्रम कहां है? हमें कोई भ्रम नहीं है। हमारा चेहरा नीतीश कुमार ही हैं।”