Bihar CM Face Controversy: बिहार में एनडीए के सीएम फेस पर बीजेपी ने यूटर्न लिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। हालांकि अमित शाह और अन्य बीजेपी नेताओं ने कहा था कि विधायक नेता चुनेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री और भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने साफ कर दिया कि NDA के सीएम चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है। एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में प्रधान ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत स्पष्ट हैं। उन्होंने पहले ही कह दिया है कि हमारे यहां कोई कुर्सी खाली नहीं है। मौजूदा मुख्यमंत्री का नाम नीतीश कुमार है। भ्रम कहां है? हमें कोई भ्रम नहीं है। हमारा चेहरा नीतीश कुमार ही हैं।”
कुशवाहा समाज में नीतीश कुमार का नाम स्पष्ट रूप से न लेने से नाराजगी की आशंका पर प्रधान ने कहा, “इस बार कुशवाहा समाज हमारे साथ है। जो नाराज थे, सब वापस आ गए। सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा देश के दो बड़े कुशवाहा नेता NDA के साथ हैं।”
महागठबंधन पर हमला, राहुल-प्रियंका से सवाल
प्रधान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूछा, “महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने पर कोई सहमति थी क्या? क्या राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ने आकर कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं? प्रधानमंत्री ने कई बार कहा है कि वो और उनका भाई नीतीश कुमार मिलकर बिहार को विकसित करेंगे। लेकिन राहुल-प्रियंका ने आज तक तेजस्वी को CM कैंडिडेट नहीं कहा।”
नीतीश कुमार की सेहत पर उठते सवाल
विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार की सेहत पर लगातार सवाल उठाए जाने पर प्रधान ने कहा, “नीतीश जी रोज 250 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। पिछले दो महीनों से मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं। 20-25 साल से जानता हूं, कोई फर्क नहीं दिखता। उम्र से किसी की सेहत का आकलन कैसे हो सकता है? NDA के सभी दलों में पूर्ण एकता, समझ और विश्वास है।”
मोदी-नीतीश एक साथ रैली क्यों नहीं?
विपक्ष के तंज पर कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार एक साथ रैलियां नहीं कर रहे, प्रधान ने कहा, “चुनाव से पहले पीएम मोदी बिहार सरकार के न्योते पर 7-8 सरकारी कार्यक्रमों में आए। 24 अक्टूबर को समस्तीपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव में सभी NDA नेता पीएम मोदी, नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान एक मंच पर थे। हमारा प्लान है कि सभी अलग-अलग प्रचार करें।”
‘नीतीश को पलटू राम कहना अन्याय’
नीतीश कुमार को ‘पलटू राम’ कहे जाने पर प्रधान ने कहा, “नीतीश कुमार को पलटू कहना उनके साथ अन्याय है। भारतीय राजनीति में इतने परिपक्व और शांतचित्त नेता बहुत कम हैं। मैं बचपन से जानता हूं। वो दृढ़ निश्चयी हैं। उनकी नीतियां हमसे मिलती हैं, इसलिए वो NDA में हैं। कुछ मुद्दों पर उनकी स्वतंत्र राय है, हम उसका सम्मान करते हैं।”
बिहार में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार 11 नवंबर 2025 को है। कुल 122 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है, हालांकि कुछ सीटों पर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी मैदान में है।