पटना में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित किया। मुकेश सहनी डिप्टी सीएम होंगे।
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
महागठबंधन की पटना प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार 23 अक्टूबर को बड़ा ऐलान हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम चेहरा घोषित किया। सहनी विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष हैं। गहलोत ने कहा कि सरकार बनने पर और भी डिप्टी सीएम बनेंगे। इससे पहले महागठबंधन में जिस कलह की बात उड़ाई गई थी, उसका इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से खंडन हो गया। बिहार में दो चरणों का चुनाव 6 और 11 नवंबर को है। 14 को नतीजे आएंगे।
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी और राहुल के बीच साफ़ दिखाई देने वाली दोस्ती के बावजूद, कांग्रेस अब तक तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने से बचती रही है। तेजस्वी ने कहा, "हम, महागठबंधन के नेता, सिर्फ़ सरकार बनाना या मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते, बल्कि हम बिहार के लिए काम करना चाहते हैं... हम एनडीए की डबल इंजन वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम करेंगे, जिसका एक इंजन भ्रष्टाचार है और दूसरा इंजन अपराध।"
हालांकि, महागठबंधन के नेताओं ने सीट बंटवारे पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इस गठबंधन में प्रमुख पार्टी राजद ने 143 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस 61 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी सीटें भाकपा (माले), सहनी की वीआईपी और छोटे सहयोगियों के बीच बांटी जा रही हैं। लेकिन अभी कुछ नाम वापस हो सकते हैं। इसका इशारा दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है।
तेजस्वी को सीएम चेहरा घोषित करने का घटनाक्रम कांग्रेस आलाकमान द्वारा महागठबंधन में तनाव कम करने के लिए वरिष्ठ पार्टी नेता अशोक गहलोत को पटना भेजे जाने के एक दिन बाद उठाया गया है। हालांकि इस बात के संकेत बुधवार से ही मिलने लगे थे कि अशोक गहलोत नेता विपक्ष राहुल गांधी का संदेश लेकर पहुंचे थे। जिसमें तेजस्वी और मुकेश सहनी के नाम थे।
बाद में अशोक गहलोत ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि राहुल गांधी और अन्य नेताओं के दिमाग में बहुत पहले से यह बात स्पष्ट थी कि तेजस्वी ही सीएम चेहरा होंगे। दोनों मिलकर बिहार में फिर से कैंपेन भी करेंगे। गहलोत ने कहा कि यह बात सिर्फ मीडिया और बीजेपी के दिमाग में नहीं थी लेकिन कांग्रेस नेतृत्व शुरू से तेजस्वी को लेकर स्पष्ट था।
तेजस्वी ने कांग्रेस नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया
सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता विपक्ष राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद प्रियंका गांधी और सीपीआई माले के दीपांकर भट्टाचार्य का धन्यवाद अदा किया। तेजस्वी ने खासतौर पर इनके नाम लिए।
गहलोत ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से पटना स्थित उनके आवास पर बुधवार को मुलाकात की थी। यह मुलाकात कुछ विधानसभा सीटों को लेकर "दोस्ताना लड़ाई" के मुद्दे से उपजे गठबंधन सहयोगियों के बीच बढ़ती दरार की खबरों के बीच हुई। गहलोत, जिन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, ने बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू के साथ राजद के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी "पूरी तरह एकजुट" है।
बिहार जीतने के लिए सबकुछ कर दियाः पवन खेड़ा
महागठबंधन में दरार की अफवाहों को दूर करते हुए, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "...जैसा मैंने कहा, जीतने के लिए जो भी तय करना था, वो सब हो चुका है।...हमें पूरा विश्वास है। हमें बिहार का आशीर्वाद मिल रहा है।" नामांकन के दौरान उम्मीदवारों के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के न आने पर, उन्होंने कहा, "जिन्हें दिखावा करना है, करें। हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हमारा गठबंधन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है। यह दिखावे का दौर या समय नहीं है। बिहार परेशान है; उसका युवा परेशान है।"
इससे पहले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता राम नरेश पांडे ने घोषणा की कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और राज्य के "भावी मुख्यमंत्री" हैं। पांडे ने कहा, "जो भी सवाल उठाए जा रहे हैं, वे गलत हैं। महागठबंधन का सीएम चेहरा तेजस्वी यादव हैं। इसलिए पोस्टर पर कोई विवाद अनावश्यक है। हम एकजुट होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।"