बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान धूल उड़ने शुरू हो गए हैं। उम्मीदवारों के नाम तय होने लगे हैं। राघोपुर में तेजस्वी पहले से तय हैं। वैशाली जिले का यह नदी द्वीप क्षेत्र तेजस्वी यादव के लिए फिर से 'यादव गढ़' साबित होने को बेताब है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यहां से मैदान में हैं तो जन सुराज के प्रशांत किशोर ने 'जनता की मांग पर' चुनाव लड़ने का ऐलान कर हलचल मचा दी है। सड़कों पर पैदल चलते हुए, घाटों पर बैठकर और चौक पर चाय की चुस्कियां लेते हुए जो नब्ज टटोली, तो साफ दिखा- पीके की रैली का शोर तो फैला, लेकिन जनता का दिल अभी भी तेजस्वी के साथ धड़क रहा है। यादव वोट बैंक (लगभग 32%) की एकजुटता, मुस्लिम-यादव समीकरण और स्थानीय मुद्दों पर तेजस्वी के वादों ने हवा को मज़बूत कर दिया है।