महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। इस घोषणा पर विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। लेकिन बिहार में बीजेपी का हर छोटा बड़ा नेता तेजस्वी यादव के बारे में बयान दे रहा है।

तेजस्वी 420 के आरोपीः रविशंकर प्रसाद

सीनियर बीजेपी नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने करप्शन दूर करने के तेजस्वी के वाद पर कहा, "तेजस्वी तो 420 के मामले में आरोपी हैं। वह क्या कह रहे हैं? क्या उन्हें समझ भी है कि वह क्या बोल रहे हैं? उनके पिता लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में 32.5 साल की सजा सुनाई गई है। तेजस्वी यादव दिल्ली में सीबीआई कोर्ट में मुकदमे का सामना कर रहे हैं और उन पर आईपीसी की धारा 420 के तहत आरोप हैं। बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि बिहार के विकास में किसका योगदान है। पीएम मोदी और नीतीश कुमार बिहार का विकास करेंगे। यह डबल इंजन की सरकार है।"

आरोपों में घिरे सम्राट चौधरी भी बोले 

तेजस्वी को सीएम चेहरा घोषित करने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू यादव ने कांग्रेस और अन्य दलों को गुंडागर्दी के जरिए प्रताड़ित करके महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किया, जिस तरह से उन्होंने बिहार में जंगल राज फैलाया... अब, उनका बेटा, एक रजिस्टर्ड अपराधी, खुद को सीएम के रूप में देख रहा है, और यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है...।" इससे पहले भी सम्राट चौधरी ने कहा था- "बिहार के लोग जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के अलावा किसी और को सत्ता नहीं सौंपेंगे। वे सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते रहे और साथ ही सीएम के चेहरे पर अड़े रहे। यह अराजकता है... लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि उनके परिवार के लोग ही सीएम बनें।" बता दें कि सम्राट चौधरी पर जन सुराज के प्रशांत किशोर उम्र छिपाने, फर्जी डिग्री और आर्थिक घोटाले का आरोप लगा चुके हैं। जबकि चौधरी तेजस्वी को अपराधी घोषित कर रहे हैं। हालांकि तेजस्वी को अभी तक किसी अदालत से सजा नहीं हुई है।
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "इसमें अब कोई आश्चर्य नहीं है। लालू यादव ने बहुत हठपूर्वक अपने बेटे को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है। यह गठबंधन नहीं, बल्कि 'ठगबंधन' है। एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही सीएम चेहरा हैं।"
ताज़ा ख़बरें

बिहार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की प्रतिक्रिया 

गया में बिहार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, "बिहार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद के लिए कोई स्थान खाली नहीं है। जनता ने विकास, शांति और कानून के शासन के लिए एनडीए सरकार को फिर से चुनने का मन बना लिया है। महागठबंधन केवल घोषणाएँ करता है, और कांग्रेस तो अपनी घोषणाओं से भी मुकर गई। इन्होंने अतीत में बिहार को लूटा है।" उन्होंने यह भी कहा, "एनडीए में मुख्यमंत्री उम्मीदवार का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के दायरे में है।"
बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता-गायक मनोज तिवारी ने कहा, "मुझे लगता है कि यह पहले से ही तय था, लेकिन कांग्रेस अभी भी तेजस्वी को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। देरी और सामने आए आंतरिक मतभेद साफ दिखाते हैं कि यह गठबंधन नहीं, बल्कि 'लठबंधन' है।" उन्होंने आगे कहा, "सभी जानते हैं कि तेजस्वी के अलावा उस तरफ कोई और मुख्यमंत्री चेहरा बनने की हिम्मत नहीं करता। जो विरोध करेगा, उसे मंच पर भी नहीं आने दिया जाएगा। बिहार के विकास का असली जोश एनडीए में है, जो मोदी जी, नीतीश जी, चिराग भाई, उपेंद्र कुशवाहा जी और जीतन राम मांझी जी के नेतृत्व में है।"

जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "यह हमेशा से अपेक्षित था कि अगर लालू यादव का 'जंगल राज' वापस आएगा, तो तेजस्वी यादव ही सीएम चेहरा होंगे। इसमें नया क्या है?"

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "एनडीए ने तो अभी तक कोई नाम भी घोषित नहीं किया है। वे कह रहे हैं कि विधायक तय करेंगे कि उनका नेता कौन होगा। तो बताइए, देरी किसने की? बिहार विकास के रास्ते पर 20 साल पीछे है। हमारी रणनीति सभी सीटों पर तय है, हमारी तरफ कोई भ्रम नहीं है।"

RJD सांसद मीसा भारती का बयान 

पटना में RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "कुछ 'गोदी मीडिया' बार-बार यह खबर चलाते रहे और सवाल पूछते रहे। इसलिए महागठबंधन ने आज औपचारिक रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वही घोषणा की, जो सभी जानते थे कि तेजस्वी यादव हमारे मुख्यमंत्री चेहरा हैं।" दानापुर में एनडीए द्वारा राम कृपाल यादव को फिर से उतारे जाने पर उन्होंने कहा, "दानापुर की जनता उन्हें फिर से हराएगी। जैसे उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी और बहन को प्यार और आशीर्वाद दिया, वैसे ही विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन की उम्मीदवार को आशीर्वाद देंगे।"
बिहार से और खबरें

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की टिप्पणी 

पटना में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, "इंडिया गठबंधन ने बिहार और बिहार की जनता के लिए एक विजन दिखाया है। हमारे पास शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और खेती के लिए एक एजेंडा है। हमारे पास एकता और इन वादों को लागू करने वाला चेहरा है। मैं एनडीए से पूछना चाहता हूँ कि बिहार में उनकी रिपोर्ट कार्ड क्या है? एनडीए के पास न तो विजन है और न ही चेहरा। अमित शाह को बताना चाहिए कि नीतीश कुमार एनडीए के सीएम चेहरा होंगे या नहीं।"