नीतीश, प्रशांत किशोर, तेजस्वी
पिछली बार भोजपुरी और मगही बोलने वाले इलाकों में महागठबंधन को बढ़त मिली थी, हालांकि मिथिलांचल और पूर्वी बिहार में उसे नुकसान उठाना पड़ा था।
मिथिलांचल क्षेत्र में अगर मुजफ्फरपुर को भी शामिल कर लिया जाए तो मुजफ्फरपुर, दरभंगा समस्तीपुर और बेगूसराय में एनडीए ने 23 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि महागठबंधन काफी पीछे रह गया था और उसे केवल 15 सीटें मिली थीं। खासकर दरभंगा की 10 सीटों में महागठबंधन केवल एक सीट जीत पाया था। समस्तीपुर की 10 सीटों में दोनों गठबंधनों ने आधी आधी बांट ली।