बिहार चुनाव में एनडीए में सीट बँटवारे पर मचे घमासान के बीच अब लगता है कि जेडीयू ने भी बखेड़ा खड़ा कर दिया है! दरअसल, जेडीयू ने 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है और इस सूची में कम से कम पाँच ऐसी सीटें शामिल हैं जिन पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने दावा किया था। जेडीयू के इस क़दम से साफ़ है कि वह इन निर्वाचन क्षेत्रों में मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। जीतन राम मांझी ने भी उन दो सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है जिन पर चिराग की पार्टी नज़र गड़ाए हुए है। तो क्या चिराग पासवान इतनी आसानी से मान जाएँगे? इधर उपेंद्र कुशवाहा भी सीट बँटवारे पर बेहद नाराज़ हैं और इस पर बातचीत के लिए दिल्ली पहुँचे हुए हैं।