बिहार चुनाव में नामांकन दाखिल करते ही विपक्षी उम्मीदवारों को गिरफ़्तार क्यों किया जा रहा है? राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी के सासाराम विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सत्येंद्र साह को नामांकन पत्र दाखिल करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों पर लगातार हो रही कार्रवाई का तीसरा उदाहरण है। एनडीए सरकार पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है।