बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले एनडीए गठबंधन में दरार की अटकलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जा रहा है। जीत के बाद मुख्यमंत्री पद पर फैसला सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर लिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा, "नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, यह फैसला मैं नहीं करूंगा। फिलहाल हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के बाद सभी सहयोगी एक साथ बैठकर अपने नेता का फैसला करेंगे।" हालांकि अमित शाह का यह बयान बीजेपी नेताओं के उन बयानों से अलग हटकर है, जिसमें बीजेपी कह रही थी कि नीतीश ही अगली बार भी मुख्यमंत्री बनेंगे।