बिहार के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुआंधार रैलियों के जवाब में कांग्रेस और आरजेडी ने भी ताल ठोक दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। 

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को हिसुआ में आयोजित रैली में एक बार फिर रोज़गार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर वे मुख्यमंत्री बने तो पहली कलम चलाकर 10 लाख लोगों को नौकरियां देंगे। तेजस्वी ने लोगों से कहा कि नया बिहार बनाना है और वे हर धर्म, जाति, वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। इस रैली में तेजस्वी की बाक़ी रैलियों की तरह जबरदस्त भीड़ दिखाई दी। 
ताज़ा ख़बरें
उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आपको धर्म, जाति के नाम पर लड़ाने की कोशिश की जाएगी लेकिन आपको इनके बहकावे में नहीं आना है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 9 नवंबर को लालू रिहा होंगे और 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई होगी। 

आरजेडी नेता ने कहा कि ये लड़ाई नीतीश और तेजस्वी या मोदी और राहुल की नहीं है बल्कि ये लड़ाई तानाशाह सरकार और जनता के बीच है और वह और राहुल जनता के साथ खड़े हैं।  
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे सिर्फ़ अंबानी, अडानी जैसे पूंजीपतियों के साथ खड़े हैं। राहुल ने कहा कि लोगों को नोटबंदी के दौरान परेशानी हुई और सारा पैसा हिंदुस्तान के अमीर लोगों की जेब में चला गया। 

‘चीन को कब बाहर फेंकोगे’ 

राहुल ने पूछा, ‘चीन ने हिंदुस्तान की 1200 किमी. ज़मीन ली है। प्रधानमंत्री कहते हैं, मैं सिर झुकाता हूं लेकिन उन्होंने यह कहकर कि चीन भारत की सीमा में नहीं घुसा है, हिंदुस्तान की सेना का अपमान किया है। मोदी जी आप ये बताओ कि आप चीन को भारत की सीमा से कब बाहर फेंकोगे।’ 

उन्होंने कहा, ‘बिहार के किसानों-मजदूरों की सरकार यहां लानी है और एनडीए को हराना है। कोरोना के वक्त में बिहार के मजदूरों को दिल्ली और बाक़ी प्रदेशों से भगाकर बिहार भेजा। जब आप पैदल आ रहे थे, जब आप भूखे थे उन्होंने आपको नहीं पूछा।’ 
बिहार से और ख़बरें

मोदी भी बहा रहे पसीना

कांग्रेस और आरजेडी के युवा तुर्कों के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एनडीए की जीत के लिए पूरा जोर लगाया है। तेजस्वी की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ के जवाब में एनडीए को सिर्फ मोदी का ही सहारा है क्योंकि कुछ सर्वे में यह बात सामने आई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लोगों में नाराजगी बढ़ी है। 

चुनावी रैली में पीएम मोदी।

कांग्रेस-आरजेडी पर हमला

सासाराम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्ष भारत को कमजोर करने की साज़िश रच रहे लोगों का साथ देने से भी नहीं हिचकिचाता। धारा 370 के मसले को उठाते हुए मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश वर्षों से इसके हटने का इंतजार कर रहा था लेकिन ये लोग इसकी बहाली की बात कर रहे हैं। 

आरजेडी पर हमलावर होते हुए मोदी ने कहा, ‘इन लोगों ने 15 साल के शासनकाल में बिहार को लूटा और अपनी तिजोरियां भरीं। जब बिहार ने इन्हें बेदख़ल किया और नीतीश जी को मौक़ा दिया तो ये बौखला गए।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने 10 साल तक यूपीए की सरकार में रहते हुए बिहार के लोगों पर अपना ग़ुस्सा निकाला। 10 साल तक यूपीए सरकार के लोग नीतीश कुमार को काम नहीं करने देते थे।