जीतनराम मांझी
राजगीर में आयोजित हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की राष्ट्रीय परिषद में राजनीतिक प्रस्ताव को छोड़कर कुल नौ प्रस्ताव पारित किए गए। 2024 में पार्टी किस दल के साथ मिलकर लड़ेगी, यह फैसला नहीं हुआ और इस फैसले को मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया।
मांझी ने हालांकि इसका खंडन किया और कहा कि वो महागठबंधन के साथ रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को "पीएम मैटेरियल" करार दिया। मांझी ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि वो 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग करने राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री के पास गए थे। मैंने गृहमंत्री से बाराचट्टी, गया में सेना के फायरिंग रेंज में आकर मरने वालों का मामला उठाया। हाल ही में आकस्मिक गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने पर विचार करने के लिए भी कहा। मैंने लोंगी मांझी का मुद्दा उठाया, जिन्होंने वर्षों पहले गया में 4 किमी लंबी नहर खोदी थी।