बिहार विधान परिषद के चुनाव में जैसी तकरार सरकार चला रही एनडीए के अंदर है वैसी ही विपक्षी महागठबंधन में भी है। विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में जहां बीजेपी और जेडीयू ने अपने सहयोगियों हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी को कोई सीट नहीं दी है, उसी तरह आरजेडी ने भी कांग्रेस के लिए कोई सीट नहीं छोड़ी है।
बिहार एमएलसी चुनाव: आरजेडी ने कांग्रेस को नहीं दी कोई सीट
- बिहार
- |
- 2 Feb, 2022

आरजेडी ने एक तरफा फैसला लेते हुए 23 सीटें अपने पास रख ली हैं और 1 सीट सीपीआई को दी है। इसके बाद कांग्रेस ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।

आरजेडी ने कहा है कि वह सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
एनडीए में हुए सीट बंटवारे में जेडीयू को 11 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी को 13। बीजेपी अपने कोटे में से 1 सीट केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को देगी।























