बिहार विधान परिषद के चुनाव में जैसी तकरार सरकार चला रही एनडीए के अंदर है वैसी ही विपक्षी महागठबंधन में भी है। विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में जहां बीजेपी और जेडीयू ने अपने सहयोगियों हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी को कोई सीट नहीं दी है, उसी तरह आरजेडी ने भी कांग्रेस के लिए कोई सीट नहीं छोड़ी है।