ऐसे समय जब कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और अक्टूबर में इसके चरम पर होने की आशंका जताई जा रही है, बिहार में ढाई लाख से ज़्यादा पदों के लिए अनुमानित 10 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और इसमें छह करोड़ से ज़्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कोरोना, बाढ़ के बीच बिहार पंचायत चुनाव 11 चरणों में
- बिहार
- |
- 25 Aug, 2021
कोरोना और बाढ़ की कहर के बावजूद बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे, जिनमें छह करोड़ से ज़्यादा मतदाता भाग लेंगे।

कुल ग्यारह चरणों में होने वाले मतदान की चुनाव प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई, चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया और आचार संहिता भी लागू हो गई है।
लेकिन अहम बात यह है कि यह सब कोरोना महामारी के बीच होने जा रहा है और वह भी उस राज्य में जहां, कोरोना से लड़ने का बहुत पुख़्ता इंतजाम नहीं है।