राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ट्रंप के ‘भारत-पाक युद्ध रोकने’ के दावे पर पीएम ने कभी सवाल नहीं उठाया। राहुल ने पूछा- क्या प्रधानमंत्री की चुप्पी भारत की विदेश नीति पर सवाल खड़ा नहीं करती?
राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के नालंदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने के उनके बार-बार किए गए दावों पर सवाल उठाने की हिम्मत नहीं है। राहुल ने कहा, "इंदिरा गांधी महिला थीं, लेकिन इस मर्द से ज्यादा दम उनमें था। नरेंद्र मोदी डरपोक हैं। 1971 में इंदिरा गांधी अमेरिका से नहीं डरीं, उनके आगे नहीं झुकीं। नरेंद्र मोदी में दम है तो कह दें कि ट्रंप ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नहीं रुकवाया।"
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार नरेंद्र मोदी का अपमान किया है। ट्रंप ने कहा- मैंने मोदी को फोन पर 'ऑपरेशन सिंदूर' बंद करने के लिए कहा। नरेंद्र मोदी ने दो दिनों में 'ऑपरेशन सिंदूर' बंद कर दिया। लेकिन नरेंद्र मोदी में इतना दम नहीं है कि वे बोल दें- अमेरिका का राष्ट्रपति झूठ बोल रहा है। नरेंद्र मोदी को ट्रंप से मिलना था, लेकिन वो डर के मारे ट्रंप से मिलने नहीं जा रहे हैं, छिपे बैठे हैं। नरेंद्र मोदी में इतना दम नहीं है।"
विदेश नीति पर सवाल
राहुल ने रैली में कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई बार दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष उनके कारण रुका था... लेकिन हमारे प्रधानमंत्री में उन्हें टोकने की हिम्मत नहीं है।' उन्होंने पीएम मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाए कि वे ट्रंप के ऐसे बयानों का खंडन करने से कतराते हैं, जो भारत की संप्रभुता और स्वतंत्र निर्णय लेने की क्षमता पर सवाल खड़े करते हैं। उन्होंने इसे मोदी सरकार की कमजोरी बताया और कहा कि यह भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।
'दो हिंदुस्तान बन रहे हैं'
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इंटरनेट डेटा और युवाओं के रील बनाने वाले बयान पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने युवाओं से कहा- बीजेपी ने इंटरनेट का डेटा इतना कम कर दिया है कि युवा रील बना सकते हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि आपकी रील का पैसा अंबानी की जेब में जाता है। आज देश में सड़क, सीमेंट, विंड पावर, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन... सारे के सारे काम अडानी-अंबानी के हवाले कर दिए गए हैं।' उन्होंने कहा कि पीएम दो हिंदुस्तान बना रहे हैं।
राहुल ने कहा,
दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक हिंदुस्तान: अडानी-अंबानी और नरेंद्र मोदी का है। दूसरा हिंदुस्तान: आपका (गरीब, किसान, मजदूर) और हमारा है। आज हालत ऐसी है कि लोगों को मेहनत करने के बाद भी रोजगार नसीब नहीं है। क्योंकि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि अडानी-अंबानी चीन का माल उठाकर यहां बेचें और आप लोग खरीदते रहें।
अमित शाह पर हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान कि 'बिहार में जमीन उपलब्ध नहीं है' पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने एक बड़े औद्योगिक घराने को सस्ते दामों पर प्लॉट आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा, 'अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन नहीं है, लेकिन उनके अपने सहयोगी एक बड़े उद्योगपति को कम कीमतों पर जमीन दे रहे हैं। यह दोहरा मापदंड है।' उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 'वोट चोरी' के जरिए सरकार बनाई और अब प्रधानमंत्री तथा एनडीए बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को नष्ट करने पर तुले हुए हैं। गांधी ने कहा, 'एनडीए संविधान की रक्षा करने वाली नहीं, बल्कि उसे कमजोर करने वाली ताकत है।'
'वोट चोरी' का आरोप लगाया
कांग्रेस नेता ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी 'वोट चोरी' करने में लगे हुए हैं। ये महाराष्ट्र, हरियाणा के बाद बिहार में भी वोट चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इसीलिए हमने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' की। मैं आपको बता रहा हूं- ये आखिरी समय पर 'वोट चोरी' करने की कोशिश करेंगे। लेकिन यहां पर युवाओं को पोलिंग बूथ पर मजबूती से खड़े रहना है और 'वोट चोरी' नहीं होने देना है।"
पेपर लीक, स्वास्थ्य ढांचे पर आलोचना
राहुल गांधी ने बिहार की स्थिति पर गहरा असंतोष जताते हुए कहा कि राज्य अब पेपर लीक और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का पर्याय बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को पूरी तरह उपेक्षित कर दिया है। उन्होंने कहा, "बिहार के युवा पेपर लीक की मार झेल रहे हैं, अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। यह सरकार जनता की नहीं, बल्कि अपने हितैषियों की सेवा कर रही है।" उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और युवाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।
इंडिया गठबंधन पर क्या बोले?
राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत की स्थिति में बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है, तो यह किसानों, मजदूरों, दलितों और कमजोर वर्गों की सरकार होगी, जिसमें सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व होगा। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार गरीबों, किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा करेगी। संविधान को मजबूत बनाएंगे और आरक्षण की रक्षा करेंगे।'
नालंदा के संदर्भ में उन्होंने घोषणा की कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर विश्व की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी नालंदा में स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा, 'प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की विरासत को पुनर्जीवित करेंगे और यहां दुनिया की सबसे उन्नत यूनिवर्सिटी बनाएंगे, जो शिक्षा और ज्ञान का वैश्विक केंद्र बनेगी।'