बिहार के मोतीहारी में न्याय के लिए लड़ाई लड़ते-लड़ते एक 14 साल के किशोर को भारी क़ीमत चुकानी पड़ी। महीनों तक 14 वर्षीय रोहित कुमार अग्रवाल ने स्थानीय पुलिस स्टेशन और जिला-स्तरीय प्रशासनिक और पुलिस कार्यालयों के चक्कर लगाए। वह अपने पिता एक आरटीआई एक्टिविस्ट के हत्यारों को सज़ा दिलाने की मांग कर रहे थे। वह न्याय के लिए लड़ाई करते करते निराश हो गये थे। उन्होंने खुद को आग लगाकर तीन मंजिली इमारत से छलांग लगा दी। अब तक न्याय तो नहीं ही मिल पाया, उस किशोर की जान ज़रूर चली गई।