राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को दो बड़े आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दो-दो इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड (ईपीआईसी) नंबर जारी कर रहा है। तेजस्वी ने इसे ‘वोट चोरी’ का मामला बताते हुए चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने गुजराती वोटरों के नाम बिहार में पाए जाने का आरोप भी लगाया।
बिहार SIR: तेजस्वी ने आयोग को घेरा- गुजराती वोटर पटना में कैसे, बीजेपी वालों को 2 कार्ड क्यों?
- बिहार
- |
- |
- 13 Aug, 2025
Bihar SIR Vote Chori: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को चुनाव आयोग पर दो बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा आयोग बिहार में भाजपा नेताओं को दोहरे मतदाता पहचानपत्र जारी कर रहा है। ये "वोट चोरी" है। गुजरात के वोटर पटना और बाकी जगह में कैसे मतदाता बन रहे हैं।

तेजस्वी