चुनाव आयोग फिर से एक्सपोज हो गया है! मतदाता सूची में गड़बड़ियों के गंभीर आरोप झेल रहे चुनाव आयोग ने अब बिहार में डिजिटल ड्राफ्ट मतदाता सूची को हटा लिया है। इसने इसकी जगह पर स्कैन की हुई मतदाता सूची अपलोड कर दी है। इसका सीधा मतलब है कि मतदाता सूची की पड़ताल करना अब बेहद मुश्किल हो गया है। 


डिजिटल सूची से जो पड़ताल कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से की जा सकती थी, उसको अब बेहद मुश्किल कर दिया गया है। और यह सब हुआ राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने के बाद। राहुल ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि उनके पास इसके सबूत हैं कि चुनाव आयोग फर्जी मतदाता सूची बनाकर वोट चोरी करा रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों की तो जैसे बाढ़ आ गई!