बिहार में मतदाता सूची के SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अब वॉलेंटियर्स का रहस्य सामने आ गया है! चुनाव आयोग की विज्ञप्ति के आधार पर पूछा जा रहा है कि पाँच दिन में वॉलेंटियर्स एक लाख से बढ़कर पाँच लाख कैसे हो गए? यानी 5 दिन में 3 लाख वॉलेंटियर्स कहाँ से आ गए? सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो यह सवाल उठा दिया कि ये वॉलेंटियर्स कौन हैं और इनका बैकग्राउंड  क्या है? आरएसएस की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक यानी ‘एसएस’ हैं या 'एसएस' में ‘आर’ जुड़े वाले लोग?’