बिहार में मतदाता सूची के SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अब वॉलेंटियर्स का रहस्य सामने आ गया है! चुनाव आयोग की विज्ञप्ति के आधार पर पूछा जा रहा है कि पाँच दिन में वॉलेंटियर्स एक लाख से बढ़कर पाँच लाख कैसे हो गए? यानी 5 दिन में 3 लाख वॉलेंटियर्स कहाँ से आ गए? सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो यह सवाल उठा दिया कि ये वॉलेंटियर्स कौन हैं और इनका बैकग्राउंड क्या है? आरएसएस की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक यानी ‘एसएस’ हैं या 'एसएस' में ‘आर’ जुड़े वाले लोग?’
बिहार SIR: 5 दिन में 3 लाख वॉलेंटियर्स कैसे बढ़े? अखिलेश बोले- कौन हैं ये स्वंयसेवक
- बिहार
- |
- 4 Jul, 2025
बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में 5 दिन में 3 लाख वॉलेंटियर्स के जुड़ने पर सवाल क्यों उठ रहे हैं? समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यह सवाल क्यों पूछा कि कौन हैं ये स्वयंसेवक?

दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा बिहार में शुरू किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान ने न केवल प्रशासनिक बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी हलचल मचा दी है। 28 जून को आयोग ने घोषणा की थी कि 1 लाख वॉलेंटियर्स इस अभियान में मतदाता सूची के सत्यापन में मदद करेंगे, लेकिन महज पाँच दिन बाद 3 जुलाई को यह संख्या अचानक बढ़कर 4 लाख हो गई। इस अप्रत्याशित वृद्धि पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई गंभीर सवाल खड़े किए। वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने एक्स पर लिखा है कि चुनाव आयोग की 'अपनी प्रेस विज्ञप्ति है। कुछ भी लिख दो। चार दिन बाद कहना कि दस लाख वॉलेंटियर्स इस काम में लगे हैं। कौन इन्हें गिनने जा रहा है। जो मर्जी दावे कर दो।'