बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कुछ सहयोगी दलों में बेचैनी पैदा कर दी है। हालांकि, विपक्ष की आलोचनाओं के बावजूद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने सार्वजनिक रूप से इस प्रक्रिया का समर्थन किया है।