बिहार में विशेष गहन संशोधन (Special Intensive Revision - SIR) के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। चुनाव आयोग ने दावा किया है कि 7 जुलाई तक बिहार के 7.90 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाताओं में से 36.47% ने गणना फॉर्म जमा कर दिए हैं। हालांकि, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने इस दावे को चुनौती दी है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह उन मतदाताओं की सूची सार्वजनिक करे, जिन्होंने कथित तौर पर फॉर्म जमा किए हैं।