बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (जे डी यू ) के आला कमान तेजस्वी यादव ने कांग्रेस पार्टी को नया झटका दिया है। तेजस्वी ने यह कह कर सबको चौका दिया कि आई एन डी आई ए गठबंधन सिर्फ  2024 के लोक सभा चुनावों के लिए था। उनके इस बयान को ये संकेत माना गया कि इस साल के आखिर में होने वाले राज्य विधान सभा के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा।तो क्या ये मान लिया जाए कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की तरह बिहार में आर जे  डी ने अलग रास्ता पकड़ने का फैसला कर लिया है।