प्रधानमंत्री मोदी की मां को कथित तौर पर गाली देने के मुद्दे पर गुरुवार को आयोजित बिहार बंद विवादित हो गया है। वहां से जो वायरल वीडियो सामने आए हैं, उनमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को गाली देते हुए देखा जा सकता है। महिलाओं से बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है। बिहार बंद पांच घंटे के लिए था और इसका आह्वान एनडीए ने किया था। हालांकि सोशल मीडिया पर सवाल पूछा जा रहा है कि पीएम की मां को कथित गाली पर सिर्फ बिहार में ही बंद क्यों। बीजेपी ने इसे देशव्यापी मुद्दा बनाया था लेकिन बंद सिर्फ बिहार में क्यों।