Bihar Bandh and Lalu Yadav: पीएम मोदी की मां को कथित तौर पर गाली देने के मुद्दे पर आयोजित बिहार बंद का मकसद गुरुवार को विवादित हो गया। महिलाओं के साथ जगह-जगह बदसलूकी के आरोप हैं। वीडियो सामने आए हैं। पूर्व सीएम लालू यादव ने टिप्पणी की है।
प्रधानमंत्री मोदी की मां को कथित तौर पर गाली देने के मुद्दे पर गुरुवार को आयोजित बिहार बंद विवादित हो गया है। वहां से जो वायरल वीडियो सामने आए हैं, उनमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को गाली देते हुए देखा जा सकता है। महिलाओं से बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है। बिहार बंद पांच घंटे के लिए था और इसका आह्वान एनडीए ने किया था। हालांकि सोशल मीडिया पर सवाल पूछा जा रहा है कि पीएम की मां को कथित गाली पर सिर्फ बिहार में ही बंद क्यों। बीजेपी ने इसे देशव्यापी मुद्दा बनाया था लेकिन बंद सिर्फ बिहार में क्यों।
पटना में, प्रदर्शनकारी आयकर चौराहे पर इकट्ठा हुए और नारेबाजी की। उनके हाथों में तख्तियाँ थीं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद रविशंकर प्रसाद और धर्मशिला गुप्ता सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं, राज्य के मंत्रियों और विधायकों ने एकजुटता दिखाने के लिए धरना दिया। नवादा, मुजफ्फरपुर, कटिहार और दरभंगा जैसे जिलों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए।
महिलाओं के साथ बदसलूकी शर्मनाकः लालू यादव
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हैं, जिनमें बीजेपी का झंडा लिए हुए कार्यकर्ताओं को महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है। पूर्व सीएम लालू यादव ने एक्स पर लिखा है- क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है। बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे है, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है? शर्मनाक!
आरा में गर्भवती महिला के वाहन को रोका
बिहार बंद के दौरान आरा में एंबुलेंस को रोका गया है। जिसको लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बताया कि किसी को कठिनाई होती है तो वह सरकार की जिम्मेवारी है कि उनके लिए काम आसान करें, सरकार का प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसी चीजों का ध्यान रखें! वायरल वीडियो में उस वाहन को देखा जा सकता है, जिसे बीजेपी कार्यकर्ता रोक रहे हैं और बहस कर रहे हैं। बीच में एक पत्रकार ने बीजेपी नेताओं से इस संबंध में बात की तो उन्होंने अपने एक्शन को सही ठहराया।
जहानाबाद में महिला टीचर के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। महिला टीचर को स्कूल पहुंचने में देर हो रही थी। उसने बंद का विरोध किया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी शुरू कर दी।
तेजस्वी का मोदी पर हमला
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार बंद के संदर्भ में पीएम मोदी पर गुरुवार को फिर हमला किया। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा है-मोदी जी! बिहार आपकी झूठी बातों में नहीं आएगा। इस बार का मुद्दा है गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, पलायन, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था! आपको विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में! बिहार के लोग मजदूरी करने के लिए नहीं बने हैं।
एनडीए का बिहार बंद सुबह सात बजे से शुरू हुआ था। यह दोपहर तक जारी रहा। इस बंद की घोषणा पिछले सप्ताह दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में की गई। हालांकि बीजेपी ने इसे तूल देते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता लालू यादव से जोड़ा। लेकिन गुरुवार के बिहार बंद ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।