क्या बिहार सरकार ने 80 हज़ार करोड़ रुपए का घपला किया है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने कहा है कि राज्य सरकार ने बार-बार कहने के बावजूद 79,690 करोड़ रुपए की उपयोगिता का प्रमाण पत्र नहीं दिया है।
क्या बिहार सरकार ने 80 हज़ार करोड़ का घपला किया है?
- बिहार
- |
- 5 Dec, 2021
सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में इसकी आशंका जताई है कि बिहार सरकार के कामकाज में 80 हज़ार करोड़ रुपए का गबन का मामला हो सकता है।

सीएजी ने दूसरे कई तरह की खामियाँ भी उजागर की है और कहा है कि 9,155 करोड़ की अग्रिम राशि की डीसी बिल पेश नहीं की है। महालेखाकार ने आशंका जताई है कि यह पूरा मामला पैसे के दुरुपयोग और गबन के जोखिम से भरा हो सकता है।
बिहार के वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार विधान सभा में सीएजी की यह रिपोर्ट पेश की।