बिहार चुनाव का असली मुद्दा क्या है? पलायन की समस्या या फिर 20 साल पहले का 'जंगलराज'? सोमवार को ये दोनों मुद्दे छाए रहे। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने आरोप लगाया कि लालू राबड़ी के राज में यहां जंगलराज था और नीतीश कुमार ने विकास के रास्ते खोल दिए। वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने 20 सालों के शासन में बिहार को उद्योगों से खाली कर केवल 'पलायन उद्योग' स्थापित किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार की एक रैली में कहा कि 20 साल में नीतीश कुमार न बिहार से पलायन रोक पाए और न ही गरीबी ख़त्म कर पाए। उन्होंने कहा कि लाखों लोग पलायन करते रहे और नौजवानों को नौकरी नहीं मिली।
बीजेपी-जेडीयू ने 'पलायन उद्योग' खड़ा किया- कांग्रेस; लालू राबड़ी का जंगलराज था- बीजेपी
- बिहार
- |
- 3 Nov, 2025

बिहार चुनावी जंग में आरोप-प्रत्यारोप तेज़। कांग्रेस ने बीजेपी-जेडीयू पर ‘पलायन उद्योग’ खड़ा करने का आरोप लगाया, जबकि बीजेपी ने लालू और राबड़ी के दौर को ‘जंगलराज’ बताकर पलटवार किया।

इस बीच, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि असीमित औद्योगिक क्षमता वाला राज्य बिहार राष्ट्रीय विकास और उद्योग के नक्शे से लगभग मिट चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार को पुनर्निर्माण चाहिए, न कि पलायन। कांग्रेस का यह हमला बिहार की आर्थिक बदहाली, बेरोजगारी और बड़े पैमाने पर पलायन पर केंद्रित है। रमेश ने स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस शासित अविभाजित बिहार में लगाए गए उद्योगों का जिक्र करते हुए मौजूदा सरकार पर 'भ्रष्ट और अव्यवस्थित नीतियों' से मौजूदा इकाइयों को बर्बाद करने का आरोप लगाया।




.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)


















