बिहार चुनाव का असली मुद्दा क्या है? पलायन की समस्या या फिर 20 साल पहले का 'जंगलराज'? सोमवार को ये दोनों मुद्दे छाए रहे। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने आरोप लगाया कि लालू राबड़ी के राज में यहां जंगलराज था और नीतीश कुमार ने विकास के रास्ते खोल दिए। वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने 20 सालों के शासन में बिहार को उद्योगों से खाली कर केवल 'पलायन उद्योग' स्थापित किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार की एक रैली में कहा कि 20 साल में नीतीश कुमार न बिहार से पलायन रोक पाए और न ही गरीबी ख़त्म कर पाए। उन्होंने कहा कि लाखों लोग पलायन करते रहे और नौजवानों को नौकरी नहीं मिली।