भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' का नारा देने वाली बीजेपी और 'सुशासन बाबू' का तमगा पाने वाले जेडीयू के नीतीश कुमार की बिहार सरकार के शपथ ग्रहण करते हुए विवाद शुरू हो गया और भष्ट्राचार का आरोप लग गया। जिस मेवावाल चौधरी पर तीन साल पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था, सुशील मोदी ने उनकी गिरफ़्तारी की मांग की थी, वे नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री हैं। मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने यह मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री पर तीखा हमला किया है और उन्हें पद से हटाने की माँग की है।