बिहार में सीएम नीतीश कुमार और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के बीच सोमवार को एक सीक्रेट मीटिंग होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात सीएम आवास एक अणे मार्ग में हुई है। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक सीक्रेट बैठक चली है। इस मुलाकात के समय और दोनों के बीच लंबे अरसे के बाद मुलाकात होने के कारण राजनैतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हाे गया है। 

सोमवार को ही लैंड फॉर जॉब्स केस मामले में सीबीआई की नई चार्जशीट में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम जुड़ा है। यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से बातचीत भी नहीं हो रही थी। हरिवंश को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता रहा है, नीतीश ने ही उन्हें राज्यसभा भेजा था। बाद में उनपर आरोप लगा कि वे पीएम मोदी के करीब जा चुके हैं। हरिवंश के राज्यसभा का उपसभापति बनने के बाद नीतीश कुमार से दूरियां बढ़ गई थी।