Tejaswi Yadav Social Media Post BJP: महाराष्ट्र पुलिस ने RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ पीएम मोदी पर कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए FIR दर्ज की है। मोदी के गया आने और घोषणा पर कॉर्टून के साथ टिप्पणी की गई थी।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस ने FIR दर्ज की है। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में की गई है। इस मामले ने बिहार और महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचा दी है।
क्या थी तेजस्वी की पोस्ट?
तेजस्वी यादव ने 22 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा: "आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे। लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी। 11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20..."
यह पोस्ट गढ़चिरौली के भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत के बाद विवादों में आ गई। नरोटे ने इस पोस्ट को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अभी तक मोदी सरकार विरोधी या बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ भी खिलाफ लिखे जाने की शिकायत दूसरे बीजेपी शासित राज्य में एफआईआर के रूप में आ रही है। कई पत्रकारों के खिलाफ भी दिल्ली में एफआईआर दर्ज न करवा कर दूसरे राज्य में करवाई जा रही है।
तेजस्वी यादव पर लगाई गई धाराएं
गढ़चिरौली पुलिस ने तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), धारा 356 (मानहानि), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और धारा 353 (सार्वजनिक शरारत पैदा करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। अधिकारी ने कहा कि पोस्ट की सामग्री को प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक माना गया, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
बिहार में सियासी घमासान
इस घटना ने बिहार और महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज कर दी है। RJD ने इस FIR को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा है कि यह केंद्र और महाराष्ट्र की भाजपा सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की रणनीति का हिस्सा है। वहीं, भाजपा ने तेजस्वी के बयान को अनुचित और देश के प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।
तेजस्वी यादव ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, RJD के प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी की पोस्ट बिहार की जनता की भावनाओं को व्यक्त करने वाली थी, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और वादों पर सवाल उठाए थे। पार्टी ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला बताया और कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश हैं। बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस समय बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं। यह यात्रा 15 दिनों तक चलने वाली है और बिहार के 20 से ज्यादा जिलों को कवर करेगी। इस यात्रा की शुरुआत सासाराम से हुई थी। राजनीतिक विश्वलेषक बता रहे हैं कि इस यात्रा को बिहार के चुनावी मौसम में जबरदस्त कामयाबी मिल रही है।