बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच एक चौंकाने वाला राजनीतिक मोड़ आ गया है। झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम ने सोमवार को घोषणा की कि वह पड़ोसी राज्य बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों में हिस्सा नहीं लेगी। यह फ़ैसला पार्टी ने महागठबंधन के सहयोगी दलों राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी और कांग्रेस पर 'राजनीतिक साजिश' का आरोप लगाते हुए लिया है। जेएमएम का दावा है कि इन दलों ने जानबूझकर पार्टी को सीटें आवंटित नहीं कीं, जिससे उसे चुनाव लड़ने से वंचित होना पड़ा।