चुनाव की घोषणा में चंद दिन बचे हैं और बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गए हैं। विपक्षी महागठबंधन को वोटर अधिकार यात्रा के बाद लगातार मजबूती मिल रही है। इस यात्रा ने गठबंधन की एकजुटता को प्रदर्शित किया। अब इस गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के पशुपति पारस गुट के शामिल होने से यह और मजबूत हो गया है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने एक रणनीति के तहत ही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश सहनी और सीपीआई-एमएल के दीपंकर भट्टाचार्य को करीब रखा।