केरल कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार की जीएसटी सुधारों पर एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। अब हटाए जा चुके इस ट्वीट में केरल कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से करते हुए कहा था, "बीड़ी और बिहार दोनों 'B' से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।" इस पोस्ट के साथ जीएसटी दरों का एक चार्ट साझा किया गया था, जिसमें सिगार और सिगरेट पर टैक्स 28 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत, तंबाकू पर 28 से 40 प्रतिशत, जबकि बीड़ी पर टैक्स 28 से घटाकर 18 प्रतिशत करने की जानकारी थी। इस बदलाव से बीड़ी को 'पाप के सामान' (सिन गुड्स) की श्रेणी से बाहर कर दिया गया, जो सबसे अधिक जीएसटी दर को आकर्षित करती है। हालांकि केरल कांग्रेस ने जिस संदर्भ या संकेत के साथ इस ट्वीट को किया था, वो लोगों की समझ से बाहर था और उसका नेगेटिव संदेश चला गया। केरल कांग्रेस कहना चाहती थी कि बीड़ी भी बिहार के लोगों के लिए उतनी ही हानिकारक है, जितना अन्य तंबाकू वाली चीजें। लेकिन बीड़ी को चुनाव वर्ष में सस्ता कर दिया गया।