बिहार में चुनाव से पहले और नामांकन दाखिल करने के दौरान एक ही खबर मीडिया में चल रही थी कि तेजस्वी यादव कांग्रेस से नाराज हैं। विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी कभी भी बगावत कर सकते हैं। वे ज्यादा सीटें मांग रहे हैं। महागठबंधन में मतभेद और बगावत की खबरें गुरुवार सुबह तक आ रही थीं लेकिन दिन में 12 बजे पटना में जैसे ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने तेजस्वी और मुकेश सहनी को चुनाव का मुख्य चेहरा घोषित किया, सारी खबरों पर विराम लग गया। लेकिन तेजस्वी से ज्यादा अगर किसी नाम की चर्चा है तो वो है मुकेश सहनी की। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मुकेश सहनी की लोकप्रियता की जमीनी हकीकत नेता विपक्ष राहुल गांधी ने खुद देखी। राहुल गांधी ने जब मखाना किसानों से मुलाकात की थी तो उस समय मुकेश सहनी आगे-आगे थे।