बिहार में विधानसभा स्पीकर के चुनाव से ठीक पहले एक ऑडियो वायरल होने के बाद बिहार की सियासत में उठे तूफ़ान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को एक और मुश्किल का सामना करना पड़ा है। बता दें कि बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बुधवार को एक ऑडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की आवाज़ होने का दावा किया।
बिहार: लालू के कथित ऑडियो को लेकर पटना में एफ़आईआर दर्ज
- बिहार
- |
- 26 Nov, 2020
ललन पासवान ने गुरूवार को पटना में एफ़आईआर दर्ज करा दी है। साथ ही लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगले से वापस रिम्स अस्पताल में शिफ़्ट कर दिया गया है।

मोदी ने जैसे ही इस ऑडियो को ट्वीट किया, न्यूज़ चैनलों ने इसे उठा लिया और हंगामा शुरू हो गया था। मोदी ने कहा था कि लालू यादव ने अपनी असलियत दिखा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के विधायक ललन पासवान को बिहार विधानसभा स्पीकर के चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने का लालच दिया।