भाजपा के कई नेता हाल के दिनों में संविधान बदलने की बात कह चुके हैं। इसको लेकर सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कड़ी नाराजगी जताई है।
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी।
लालू यादव ने कहा कि खबरदार बाबा साहब के बनाये संविधान को बदलने की कोशिश की तो देश की जनता माफ नहीं करेगी। ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना।
लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "काफी घबराहट है, ये(भाजपा) मानकर बैठे हैं कि हार रहे हैं। 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं।
लगातार इनके नेता खुलेआम बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है। इसे बदलने की कोशिश करने वालों को देश की जनता माफ नहीं करेगी।
लालू यादव ने कहा कि जो भाजपा नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैं उनके खिलाफ पीएम मोदी कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? लालू यादव ने कहा कि देश की जनता इन्हें पहचान गई है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने रविवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा था कि बीजेपी के लोगों को बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान से इतनी समस्या क्यों है कि लगभग किसी ना किसी प्रदेश में प्रतिदिन बीजेपी का कोई ना कोई नेता/प्रत्याशी संविधान बदलने और संविधान समाप्त करने का दावा करता है और धमकी देता है।
ऐसे बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए लेकिन संविधान बदलने के लिए दो तिहाई बहुमत चाहिए। ये भाजपाई कहते है कि ऐसा नियम बदलना होगा और संविधान भी बदलना होगा।
संविधान और बाबा साहेब हमें समानता, स्वतंत्रता, बंधुता और शिक्षा का अधिकार देता है इसलिए भाजपाई वंचितों, उपेक्षितों, उत्पीड़ितों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, गरीबों और न्यायप्रिय लोगों से ये अधिकार छिनना चाहते है तभी तो संविधान बदलना चाहते है।
सोचो और समझों- बीजेपी के शीर्ष नेता संविधान बदलना क्यों चाहते है? इनकी छुपी मंशा क्या है?
बिहार से और खबरें
लल्लू सिंह ने कही थी संविधान बदलने की बात
लालू यादव और तेजस्वी यादव का बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से सांसद और भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह ने रविवार को संविधान बदलने से जुड़ा बयान दिया था। उनके बयान की विपक्षी नेताओं ने जमकर आलोचना की है।उन्होंने कहा था कि संविधान में संशोधन करना होगा और बहुत सारे काम करने हैं। सरकार तो 272 सीटों पर ही बन जाती है लेकिन 272 की सरकार संविधान में संशोधन नहीं कर सकती है।
उन्होंने कहा था कि इसके लिए हमें दो तिहाई बहुमत से अधिक सीटें चाहिए या नया संविधान बनाना हो तो इसलिए।
सांसद लल्लू सिंह के इस बयान पर देश भर के विपक्षी नेता भाजपा पर हमलावर हैं।
विपक्ष आरोप लगा रहा है कि भाजपा इसलिए 400 से ज्यादा सीट जीतना चाहती है ताकि वह संविधान को बदल सके। वहीं भाजपा ऐसा बयान देने वाले अपने नेताओं से किनारा करती रही है। भाजपा इस आरोप को गलत बताती रही है।
अपनी राय बतायें