loader

नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं: लालू यादव

नीतीश क्या फिर से पलट सकते हैं और लालू के आरजेडी के साथ आ सकते हैं? इससे जुड़े सवाल पर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि यदि महागठबंधन में वापस आने का फ़ैसला करते हैं तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।

क्या नीतीश कुमार को फिर से गठबंधन में आरजेडी स्वीकार करेगा? पत्रकारों के इस सवाल पर शुक्रवार को लालू यादव ने कहा, 'जब आएंगे तो देखेंगे।' नीतीश के लिए दरवाजा खोलने के सवाल पर उन्होंने आगे कहा, 'खुला ही रहता है दरवाजा'। एक अन्य सवाल पर कि क्या राहुल जी पीएम बनेंगे, इस पर लालू ने कहा कि उनमें कोई कमी नहीं है। 

ताज़ा ख़बरें

लालू यादव का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले ही लालू और नीतीश का आमना-सामना हुआ था। दोनों ने एक दूसरे से कुछ बातें साझा की थीं। 

लालू यादव की यह आश्चर्यजनक टिप्पणी बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार से भिड़ने के कुछ दिनों बाद आई है। बिहार के राजनीतिक हलकों में दोनों को 'बड़ा भाई, छोटा भाई' कहा जाता है और दोनों के बीच लंबे समय तक प्रतिद्वंद्विता रही है।

नीतीश हाल तक आरजेडी के साथ महागठबंधन सरकार में थे, लेकिन पिछले महीने नाटकीय रूप से लालू प्रसाद यादव की पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गए। 
नीतीश कुमार ने पिछले महीने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। यह दो साल में दूसरी बार है जब उन्होंने शपथ ली।

नीतीश के बार-बार पलटी मारने को लेकर तेजस्वी विधानसभा में विश्वास मत के दौरान हमलावर रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम मुख्यमंत्री जी को बधाई देते हैं कि 9 बार शपथ लेकर इन्होंने इतिहास रचा है, एक ही टर्म में 3-3 बार पलट गए, ये अद्भुत है। हालाँकि इसके साथ ही तेजस्वी ने भी नीतीश को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर ही रखा था। 

विश्वास मत के दौरान तेजस्वी ने सदन में संकेतों में कहा था, 'मोदी जी की गारंटी मजबूत वाली है। क्या मोदी जी गारंटी लेंगे कि नीतीश जी फिर पलटेंगे कि नहीं। खैर हमको चिंता नहीं है। आपलोगों की खूब जोड़ी है। लगे रहिए।' 

बिहार से और ख़बरें

तेजस्वी ने कहा था कि 'नीतीशजी हमें बुलाकर कम से कम एकबार बोल दिए होते कि हम नहीं रहना चाहते। हम सबसे बड़े दल थे। हम कुछ कहते? हम तो खूंटा गाड़ के खड़े हैं।'

उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्रीजी हमें बुला लेते, बात कर लेते। हम मंत्रियों को हटा देते और बाहर से समर्थन दे देते। हम आपको परिवार समझते हैं। हम समाजवादी परिवार के हैं'।

भले ही लालू यादव ने नीतीश के लिए दरवाजे खुले होने के बात कही है, लेकिन जदयू नेता नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह जो कहा, उसे देखते हुए अब यू-टर्न की संभावना नहीं है। नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा था, 'हम पहले एक साथ थे। दो बार मैं इधर-उधर गया। अब मैं आ गया हूं। मैं स्थायी रूप से वहीं रहूंगा अब।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें