इस चुनाव में कई प्रत्याशियों ने अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर कर लिया है। उन्होंने पिछले चुनाव में सांसद बनने की राह में बाधा बनने वाले वर्तमान सांसदों को हराकर उनका ही रास्ता रोक दिया।
बिहार: वो 4 उम्मीदवार 2019 में जिनसे हारे थे, 2024 में उन्हें हराया
- बिहार
- |
- रंजन यादव
- |
- 6 Jun, 2024

रंजन यादव
बिहार में जिस सीट पर लालू यादव नहीं जीत पाए थे वहाँ उनकी बेटी मीसा भारती ने जीत दर्ज की। जानिए, चार उम्मीदवारों ने इस चुनाव में कैसे पिछले चुनाव का बदला लिया।
इस चुनाव में बिहार के ऐसे चार प्रत्याशी हैं जिन्होंने पिछली हार का बदला लिया। इसमें एनडीए और महागठबंधन दोनों ही ओर के उम्मीदवार शामिल हैं। सबसे बड़ा उलटफेर तो लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती ने किया है। मीसा भारती भाजपा सांसद रामकृपाल यादव से न केवल पिछली हार का बदला लिया है बल्कि पाटलीपुत्र लोकसभा सीट पर पहली बार राजद को जीत भी दिलाई। मीसा भारती 85174 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की और रामकृपाल यादव 528109 मत पाकर दूसरे स्थान पर रह गए। मीसा पिछले दो चुनाव में बेहद मामूली अंतर से हार रही थीं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पाटलिपुत्र सीट पर उनके पिता लालू यादव भी राजद को जीत नहीं दिलवा सके थे। 2009 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव भी जदयू उम्मीदवार रंजन यादव से 24 हजार वोटों के अंतर से हार गए थे।
- Loksabha Election 2024
- Misa Bharti
- Bihar Lok Sabha seats